Thursday, September 18, 2025

कोरबा: हसदेव ताप विद्युत संयंत्र में बड़ा हादसा, स्विच यार्ड के आईसीटी ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

कोरबा: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र में बड़ा हादसा हुआ है। संयंत्र के स्विच यार्ड में स्थित आईसीटी ट्रांसफॉर्मर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में 2-3 अन्य ट्रांसफॉर्मर भी आ गए।

घटना की सूचना मिलते ही संयंत्र की फायर ब्रिगेड सहित 4 अन्य दमकल दस्ते मौके पर पहुंचे। आग से निकल रहा काला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।

प्रभावित ट्रांसफॉर्मर प्लांट में उत्पादित बिजली को ग्रिड में भेजने के लिए करंट को उपयुक्त स्तर पर परिवर्तित करता है। हादसे के कारण 210 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट (यूनिट 3 और 4) का उत्पादन बंद करना पड़ा है।

हसदेव ताप विद्युत संयंत्र में आग बुझाते कर्मचारी

हसदेव ताप विद्युत संयंत्र में आग बुझाते कर्मचारी

प्लांट में कुल 5 यूनिट है

1340 मेगावाट क्षमता वाले इस पावर प्लांट में कुल 5 यूनिट हैं। इनमें 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक यूनिट शामिल है। गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग के बीच यह हादसा चिंताजनक है।

आग लगने के बाद 210 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट का उत्पादन बंद कर दिया गया

आग लगने के बाद 210 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट का उत्पादन बंद कर दिया गया

प्लांट में काम करने कर्मचारियों के मुताबिक, प्लांट के रखरखाव में लापरवाही से यह हादसा हुआ है। ट्रांसफॉर्मर के नुकसान और बिजली उत्पादन बंद होने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाएं – अरुण साव

                                    उप मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का किया...

                                    रायपुर : महासमुंद जिले में 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

                                    व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सिलेंडरों के दुरुपयोग का मामला रायपुर: कलेक्टर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories