- तिरपाल से ढ़कने के निर्देश
कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बादल और बारिश की संभावनाओं को देखते हुए जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने धान खरीदी के पश्चात रखे गए धान को तिरपाल से ढकने और भीगने से बचाने के निर्देश दिए हैं। जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में 14 नवम्बर से धान की खरीदी हो रही है। कलेक्टर सहित उनके मार्गदर्शन में सभी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण मातहत अधिकारी कर रहे हैं। उन्होंने किसी प्रकार की गड़बड़ी करने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी है। इसके साथ ही जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री वसंत ने विगत 2 दिन से मौसम में हुए परिवर्तन को देखते हुए धान उपार्जन केंद्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी एसडीएम, नोडल अधिकारियों को धान उपार्जन केंद्र के निरीक्षण और बारिश से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि ख़रीदे गए धान को चबूतरे में सुरक्षित रखने के साथ उसे तिरपाल से ढका जाए। तिरपाल किसी जगह से फ़टी हुई न हो और बारिश का पानी धान को न भीगा सके, इस दिशा में तैयारी की जाए। उन्होंने कहा है कि किसानों के मेहनत से उपजे धान का एक-एक दाना कीमती है और यह अनावश्यक बारिश में बर्बाद न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने खाद्य निरीक्षकों,राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों को भी संग्रहित धान के सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।
(Bureau Chief, Korba)