Friday, January 10, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा सम्मिलित हुए संकुल स्तरीय...

                  KORBA : नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा सम्मिलित हुए संकुल स्तरीय वार्षिक उत्सव में 

                  कोरबा (BCC NEWS 24): कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत मुढाली में दिनांक गत दिनों को नव वर्ष शुभ अवसर पर संकुल स्तरीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन शासकीय हाई स्कूल प्रांगण मुढाली में रखा गया जिसके मुख्य अतिथि श्री मनोज शर्मा जी नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कोरबा थे व सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुभारंभ माता सरस्वती जी व भारत माता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज शर्मा जी अपने उद्बोधन में कहा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन होना अच्छी बात है तथा स्थानीय बच्चों को कार्यक्रम के माध्यम से मंच पर अपनी कला दिखाने का अवसर मिलता है |

                  इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री अर्जुन लाल राठौर जी विधायक प्रतिनिधि मुढाली अतिविशिष्ट चुलेश्वर राठौर जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा कोरबा,राजेश यादव पूर्व प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा,दामोदर राठौर जनपद सदस्य, दिनेश गर्ग पूर्व एल्डरमैन कटघोरा,विशिष्ट अतिथि पी साहू खंड समन्वयक,सुनील कुमार राठौर हाईस्कूल शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, उपाध्यक्ष अमित महंत, मनीराम कश्यप अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति माध्यमिक शाला, धनंजय दास अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक शाला, सरपंच शुक्रिता रामेश्वर सिंह, धर्मेंद्र राठौर, दिलहरण महंत किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष,नवापारा सरपंच होम सिंह, कृष्णा राठौर पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष,फ़िरत कश्यप किसान मोर्चा उपाध्यक्ष, रमेश यादव, शांति दास, शुभम राठौर, डीकेश्वरी राठौर सक्रिय महिला सदस्य, अनीता कंवर अध्यक्ष नवापारा माध्यमिक शाला, सनद राठौर, श्रवण कश्यप पूर्व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, लखन लाल राठौर,अमरगांधी राठौर, ललित दास,  कन्हैया लाल, लालाराम यादव, रामदुलार कश्यप, अजय राठौर चैतराम यादव, परदेसी दास, अर्जुन लाल राठौर, राधेलाल कश्यप, प्रभु दास, दिलेराम कश्यप ,राजेश कुमार कश्यप, प्रहलाद कश्यप ,राम गोपाल राठौर, लीलाराम  कश्यप, और भारी संख्या में ग्रामीण पालक जन उपस्थित थे, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हाई स्कूल प्राचार्य श्री जी पी दुबे जी, संकुल समन्वयक श्री कुर्रे, है सहित संकुल के सभी स्कूल प्रधानपाठक स्टाफ सहित भारी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति अत्यंत सराहनीय रहा कार्यक्रम के अंत तक लोगों की उपस्थिति बहुत ही हर्षोल्लाश के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular