Tuesday, July 1, 2025

KORBA : पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जन्मदिन पर हुए अनेक कार्यक्रम – लगा बधाईयों का तांता

कोरबा (BCC NEWS 24): पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जन्मदिन इस बार कुछ खास रहा। बच्चों को भी इस बार श्री अग्रवाल के जन्मदिन पर खुशियां मिली, अपने चहेते अंकल जयसिंह के जन्मदिन मनाने की खुशी। वृद्धाश्रम में भी जब श्री अग्रवाल के जन्मदिन पर केक कटा तो कई हताश चेहरों में खुशियां आई। वृद्धजनों को उपहार मिला तो उनके लरजते होंठों पर मुस्कान थी, और ऐसे कई पल आये जिसमें वृद्धजन, बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखर रही थी।
लोगों के बीच पहुंचकर जयसिंह अग्रवाल ने खुशियों में उन्हें भी शामिल किया। सुबह से रात तक जयसिंह अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं और पार्टी पदाधिकारियों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरे दिन शुभकामनाएं व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लगा रहा।

अपने निवास पर आज सुबह से ही शुभकामनाएं व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। कोरबा वासियों के चहेते जयसिंह अग्रवाल हर किसी से परिवार के सदस्य जैसे ही व्यवहार करते हैं और यही वजह है कि उनके प्रति विशेष स्थान है। सुबह से ही जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए सभी समाज के प्रमुख सदस्य, सभी संगठनों, संघ, व्यापारी व विभिन्न एसोसिएशनों, क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने व्यक्तिगत तौर पर जयसिंह अग्रवाल के निवास पहुंचकर बधाइयां देते हुए उनके स्वस्थ और यशस्वी जीवन की शुभकामनाएं दी। बधाई देने वालों में आम से लेकर खास व्यक्ति के लोग पहुंचे। सभी से सौम्य भाव से मिले और सबका अभिवादन स्वीकार किया। समस्त आगंतुकों के लिए निवास पर ही स्वल्पाहार आदि की व्यवस्था की गई थी।

तत्पश्चात श्री अग्रवाल सर्वमंगला मंदिर में माँ सर्वमंगला देवी दर्शन व पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए माँ से आशीर्वाद मांगा। देवी दर्शन के बाद प्रशांति वृद्धाआश्रम में वृद्धाजनों को उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। राताखार में संचालित गौशाला में गऊ पूजन किया गायों को गुड़ चना खिलाकर कर जन्मदिन को खुशियां मनाई। श्री अग्रवाल अपने समर्थको के साथ मुड़ापार एसईसीएल स्थित काली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। एसईसीएल में संचालित कुष्ठ आश्रम में श्री अग्रवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होकर श्री अग्रवाल ने  केक काट कर आश्रम में निवासरत सदस्यों के साथ जन्मदिन की खुशी को साझा किया । इस मौके पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया था। इसी प्रकार मानिकपुर, डिंगापुर दिव्य ज्योति स्कूल जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर आदिवासी शक्तिपीठ, बुधवारी परसाभाठा बालको एवं नेहरू नगर बालको में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया। श्री अग्रवाल ने इस अपार प्रेम व स्नेह के लिए क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img