Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: महापौर कप: वार्ड क्र. 20, 45, 13, 46, 03, 27, 23...

कोरबा: महापौर कप: वार्ड क्र. 20, 45, 13, 46, 03, 27, 23 एवं एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी व मनीराम साहू की टीमों ने जीते अपने-अपने मैच….

  • जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ सातवें दिवस का आयोजन

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिवस 18 टीमों के मध्य 09 मैच खेले गए, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया के मुख्य आतिथ्य में खेले गए सातवें दिवस के मैचों में वार्ड क्र. 20, 45, 13, 46, 03, 27, 23 एवं एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी व मनीराम साहू की टीमों ने अपनी प्रतिद्वंदी टीमों पर फतह हासिल करते हुए अपने-अपने मैच जीते। इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, कृपाराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, पार्षद संतोष लांझेकर, चन्द्रलोक सिंह, द्रौपदी वर्मा, अजय गोड़, ज्वाला पाण्डेय, एल्डरमेन मनीराम साहू, बच्चूलाल मखवानी, आरिफ खान, सुरेश अग्रवाल, राकेश पंकज, पीयूष पाण्डेय, मनकराम साहू, सुरेश पटेल, राजेन्द्र अग्रवाल आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

घंटाघर स्थित ओपन थियेटर खेल मैदान में महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विगत 14 जनवरी से प्रत्येक दिवस किया जा रहा है। प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया था, इस टूर्नामेंट में कुल 80 टीमें भाग ले रही हैं। आयोजन के सातवें दिवस जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया के मुख्य आतिथ्य में मैचों का आयोजन किया गया, जिसमें 18 टीमों के मध्य 09 मैच खेले गए, खेले गए मैचों में वार्ड क्र. 20, 45, 13, 46, 03, 27, 23 एवं एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी व मनीराम साहू  की टीमें विजयी रही। इस मौके पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने निगम प्रशासन को महापौर कप के इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई व साधुवाद देते हुए खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी, खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया, टॉस कराया तथा मैच का शुभारंभ कराया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत करेंगे राजस्व मंत्री – राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के निज सहायक श्री सुरेश अग्रवाल ने बताया कि महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में छक्के की हैट्रिक लगाने वाले एवं विकेट लेने की हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ियों को राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा 01-01 हजार रूपये के पुरस्कार से सम्मानित व प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होने बताया कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने महापौर कप में भाग ले रहे खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी है तथा उन्हें खिलाड़ीभावना के साथ खेलने व अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत करने का संदेश दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular