Friday, January 10, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : महापौर ने किया साकेत में ध्वजारोहण

                  KORBA : महापौर ने किया साकेत में ध्वजारोहण

                  कोरबा (BCC NEWS 24): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई तथा निगम के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में निगम कार्यालय साकेत भवन में ध्वजारोहण किया तथा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं नगरवासियों को दी।
                  स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में साकेत में ध्वजारोहण किया। महापौर, सभापति, आयुक्त ने भारत माता एवं महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया तथा ध्वजारोहण किया। उन्होने स्वतंत्रता दिवस की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं क्षेत्रवासियों को दी तथा आजादी के लिए अपनी शहादत देने वाले भारत माता के वीर सपूतों की शहादत को नमन किया। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पालूराम साहू, मुकेश राठौर, पार्षद अनुज जायसवाल व राजेन्द्र सूर्यवंशी, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त द्वय बी.पी.त्रिवेदी व पवन वर्मा, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, भूषण उरांव, एन.के.नाथ, अखिलेश शुक्ला, प्रकाश चन्द्रा, तपन तिवारी, राकेश मसीह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, लेखाधिकारी अशोक देशमुख, निगम सचिव रामेश्वर कंवर, आनंद राठौर, लीलाधर पटेल, राहुल मिश्रा, अरूण मिश्रा, हेमंत गवेल, अरविंद बानखेडे़, उत्तम साहू, सरस देवांगन, दिवकांत जायसवाल, प्रकाश निषाद, आनंद दुबे, अरविंद सिंह, निगम के सेवानिवृत्त अधिकारी जी.एस.चंदेल, गिरीश साहू, डॉ.शिरीन लाखे, नासिर सईद, एन.पी. देवांगन, डी.एस.बैस, बी.एल.राठौर, जे.पी.बैसवाडे़, श्री कैवर्त्य आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी व आम नागरिकगण उपस्थित थे।

                  उत्कृष्ट कार्यो हेतु कर्मचारियों का सम्मान

                  इस अवसर पर महापौर, सभापति, आयुक्त एवं जनप्रतिनिधियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगम के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित किए जाने वाले कर्मचारियों में उप अभियंता सोमनाथ डहरे, अश्वनी दास, अनिल राम, सहा.कार्या.अधीक्षक जी.एस.चंदेल, सहा.ग्रेड-2 सरस देवांगन, प्र.सहा.रा.निरीक्षक दलजीत सिंह, हेण्डपम्प मैकेनिक राधेश्याम राठौर, इलेक्ट्रीशियन योगेन्द्र साय, समयपाल तिजाऊ सिंह राजपूत, भृत्य साधराम, ड्रायवर रवि खुंटे, अजय कुमार, हेल्पर मजदूर रामायण श्रीवास, दादूलाल पटेल, नोनी बाई, सफाई कामगार ओमप्रकाश, रमेश चन्द्र आदि शामिल हैं। 




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular