Saturday, November 2, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : मेयर इन काउंसिल द्वारा नगर विकास व निगम के विविध...

KORBA : मेयर इन काउंसिल द्वारा नगर विकास व निगम के विविध कार्यो से जुडे़ प्रस्तावों को दी गई स्वीकृति

  • महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता, आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई एवं एम.आई.सी. सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर इन काउंसिल द्वारा नगर के विकास, नागरिक  सुविधाओं व सेवाओं तथा निगम के अन्य विभिन्न कार्यो से जुडे़ विविध प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में लगभग 02 दर्जन प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिन पर विस्तार से चर्चा हुई तथा प्रस्तावों पर यथा उचित आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने निगम के विकास व निर्माण कार्यो नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो की विस्तार से समीक्षा भी की।

महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई की विशेष उपस्थिति में  शुक्रवार को निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित एम.आई.सी. कक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। प्रमुख विकास कार्यो के प्रस्ताव एम.आई.सी. में पारित – 59 वार्डो में अधोसंरचना मद से 07 करोड़ रूपये के विकास कार्य की स्वीकृति, वार्ड क्र. 24 महाराणा प्रताप नगर एवं वार्ड क्र. 22 शिवाजीनगर की पुरानी सीवरेज लाईन का जीर्णोद्धार के लिए 1410.63 लाख रूपये की प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति एवं निविदा आमंत्रण की अनुमति हेतु स्वीकृति, 15वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत लगभग 04 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की स्वीकृति, निगम के 59 वार्डो में प्रकाश व्यवस्था हेतु 01 करोड 84 लाख रूपये के टेंडर जारी करने की स्वीकृति, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार में लगभग 01 करोड 64 लाख रूपये से आक्सी जोन के निर्माण की स्वीकृति, जल आवर्धन फेस-1 के संधारण एवं संचालन कार्य की निविदा किये जाने की स्वीकृति, उद्यान शाखा के कार्य के लिए श्रमिक प्रदाय कार्य की स्वीकृति, हार्टिकल्चर सामग्री भी खरीदी हेतु दर निर्धारण की स्वीकृति, सुरक्षा गार्ड प्रदाय हेतु निविदा की स्वीकृति, निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न खसरों की भूमि की प्रब्याजी,  पर्यावरण उप कर एवं अधोसंरचना विकास कर की राशि जमा कराये जाने की स्वीकृति दी गई ताकि फ्री होल्ड करने में कोई रूकावट न हो/जनता को लाभ मिले, निगम के वाहनों के संचालन हेतु चालक एवं अन्य तकनीकी श्रमिकों की आपूर्ति की निविदा की  स्वीकृति, इसके अतिरिक्त विभिन्न पेंशन प्रकरणों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति के प्रकरण भी स्वीकृत किये गये, जिन पर मेयर इन काउंसिल ने विस्तृत विचार विमर्श पश्चात सर्वसम्मति से आवश्यक निर्णय लिए। समीक्षा के दौरान महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि निगम क्षेत्र में जो भी हैण्डपम्प एवं सबमर्शिबल बोर बिगडे़ हैं, उन सब की मरम्मत तात्कालिक रूप से किया जाय ताकि जलापूर्ति में किसी प्रकार के अवरोध आने पर विकल्प तैयार रहे। प्रगतिरत कार्यो में हमेशा गुणवत्ता एवं समयसीमा में पूरा किया जाना सुनिश्चित करें।

विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा

एम.आई.सी. बैठक के दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो की जोनवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होने विभिन्न मदां के अंतर्गत प्रगतिरत, प्रस्तावित व स्वीकृत निर्माण कार्यो की कार्यप्रगति की मदवार समीक्षा की, प्रगतिरत कार्या को समयसीमा में पूरा करने, प्रस्तावित व स्वीकृत कार्यो की निविदा प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण कर कार्यो को प्रारंभ कराने तथा नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुड़ कार्यो को सर्वप्राथमिकता के साथ संपादित किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

स्वच्छता कार्यो में और अधिक कसावट लायें

बैठक के दौरान महापौर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निगम के साफ-सफाई कार्यो व शहर की स्वच्छता पर विशेष फोकस रखते हुए स्वच्छता कार्यो में और अधिक कसावट लाई जाए, निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सफाई कार्य संपादित हों, सफाई कार्य के दौरान उत्सर्जित कचरे का स्थल से तुरंत उठाव, परिवहन व उसका समुचित प्रबंधन किया जाए, सफाई कार्यो में सभी उपलब्ध आवश्यक संसाधनों को उपयोग में लाया जाए। महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान अतिवर्षा की स्थिति में बरसाती पानी की सुगम निकासी सुनिश्चित करने के लिए नाले व नालियों की सफाई पर खास ध्यान दिया जाए ताकि अतिवर्षा की स्थिति में कहीं पर भी जलभराव की स्थिति निर्मित न हों तथा बिना किसी अवरोध के बरसाती पानी की निकासी सुनिश्चित रहे।

संक्रामक व जलजनित बीमारियों के प्रति सतर्कता

महापौर श्री प्रसाद ने अधिकारियां से कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान संक्रामक व जलजनित बीमारियों के होने की संभावनाएं बलबती हो जाती है, अतः इस दिशा में सजग रहें, नालियों व जल ठहराव वाले स्थलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव लगातार करवाते रहें। डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव व सुरक्षा हेतु आमलोगों को जागरूक करें, पेयजल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, जलस्त्रोतों, हैण्डपम्प, सार्वजनिक नल के आसपास की सफाई सुनिश्चित कराएं। बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, बसंत चन्द्रा, प्रदीपराय जायसवाल, पालूराम साहू, सपना चौहान, सुनीता राठौर, सुरती कुलदीप, रोपा तिर्की, मस्तुल सिंह कंवर, फूलचंद सोनवानी, सुखसागर निर्मलकर, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, एन.के.नाथ, प्रकाश चन्द्रा, तपन तिवारी, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, लेखाधिकारी अशोक देशमुख, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, अरविंद सिंह आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular