Monday, June 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : नाली-नालों की सफाई अभियान महापौर ने किया वार्ड क्रमांक 20...

KORBA : नाली-नालों की सफाई अभियान महापौर ने किया वार्ड क्रमांक 20 एवं 21 में निरीक्षण

कोरबा (BCC NEWS 24): निकट भविष्य में आने वाले मानसून के पहले निगम क्षेत्रान्तर्गत छोटे-बडे नाली-नालों की की जा रही सफाई अभियान की कड़ी में आज वार्ड क्रमांक 20 एवं 21 बुधवारी कांशीनगर बस्ती का दौरा महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा किया गया। दोनों वार्ड के पार्षद गणों एवं वार्डवासियों ने बताया कि दो साल पहले स्वर्गीय बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान के सामने मेन रोड की पुलिया की ऊंचाई बढ़ा दिये जाने के बाद इस बस्ती में भारी बारिश में जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान हो गया है। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि निगम क्षेत्र के अन्तर्गत कहीं भी जल भराव की समस्या बरसात के मौसम में न आए इसके लिए आवश्यक निर्देश दे दिए गये है। नगर पालिक निगम कोरबा निरंतर जन सेवाओं को उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है।

साफ-सफाई, बिजली, पानी, सडक आदि जनसुविधाएँ निरंतर सभी तक पहुँचाने का कार्य चलते रहता है। वर्तमान में नाली-नालों की गहन सफाई का कार्य चल रहा है ताकि बारिश के मौसम में कहीं भी जल भराव की समस्या न रहे। स्वच्छता बनी रहे, मच्छर न पैदा हों, सभी स्वस्थ रहे। महापौर ने अपील भी किया है कि नाली में कचड़ा न फेंके। घर का कचड़ा स्वच्छता दीदियों को जब वे कलेक्शन के लिए आयें तब उन्हें दें और शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। दौरे में वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुखसागर निर्मलकर 20 के पार्षद नारायण दास महत सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए।।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular