Tuesday, August 26, 2025

कोरबा: गोल्डन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया महापौर राजकिशोर प्रसाद ने…

कोरबा (BCC NEWS 24): वार्ड क्रमांक-01 रामसागर पारा के पार्षद एम.आई.सी. मेम्बर संतोष राठौर एवं वार्ड क्रमांक-03 राताखार के पार्षद रवि सिंह चंदेल के संयुक्त तत्वाधान में गोल्डन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मिशन स्कूल ग्राउंड में माननीय महापौर राजकिशोर प्रसाद जी की मुख्य आतिथ्य में टूर्नामेण्ट उद्घाटित हुआ ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया एवं टॉस उछाल कर एवं प्रतीकात्मक बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में महापौर श्री प्रसाद ने इस आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और बताया की क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रतिभा प्रदर्शन हेतु आयोजकों ने अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए टूर्नामेंट के आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी ।

आयोजनकर्ता संतोष राठौर एवं रवि सिंह चंदेल ने बताया की लगभग दो सप्ताह तक चलने वाली क्रिकेट टूर्नामेंट में अभी तक 32 टीमों का पंजीयन हो चुका है आज का उद्घाटन मैच आरिफ इलेवन एवं अरमान इलेवन टीमों के बीच संपन्न हुआ। फाइनल मैच में दिए जाने वाले पुरस्कारों की जानकारी देते हुए आयोजक गणों ने बताया कि विजेता टीम को कप के साथ रुपये 21000/- का नगद पुरस्कार राजस्व मंत्री माननीय जयसिंह अग्रवाल जी के तरफ से प्रदान किया जायेगा एवं उपविजेता टीम को 11000 /- रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा

इस अवसर पर संतोष राठौर, रवि सिंह चंदेल, पार्षद राजेन्द्र सूर्यवंशी, एल्डरमेन आरिफ खान, जी. डी. यादव, भुवनेश्वर राज, शैलेष सोमवंशी, शिबु डे, राजा खान, निहाल, शिवा स्वामी, पवन गुप्ता, सूरज कंवर, बजरंग पटेल, प्रकाश, दशरथ साहू, इरफान, सहित सैकड़ों खिलाड़ी एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।



                          Hot this week

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 821.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ में 1 जून से...

                          कोरबा: पटाखा लायसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन 01 सितंबर से

                          कोरबा (BCC NEWS 24): दीपावली पर्व की दृष्टि से...

                          Related Articles

                          Popular Categories