Tuesday, May 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन...

KORBA: महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन…

  • महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने पार्षदों की बैठक लेकर आयोजन के संबंध में की चर्चा, बनी कार्ययोजना 

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 08 जनवरी से महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का वृहद आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा ओपन थियेटर घंटाघर में दोपहर 03 बजे होगा। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्यों व पार्षदों की बैठक लेकर प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया तथा  आयोजन की रूपरेखा तय की।

नया वर्ष 2023 के आगाज के साथ ही नगर पालिक निगम कोरबा का बहुप्रतीक्षित महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गुरूवार को महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने इस संबंध में निगम के पार्षदों की बैठक लेकर प्रतियोगिता आयोजन पर गहन चर्चा की तथा उसकी रूपरेखा तैयार की गई। इस प्रतियोगिता में निगम के सभी 67 वार्डो की 67 टीमें जिनमें महापौर इलेवन एवं सभापति इलेवन शामिल हैं, के साथ-साथ 12 एल्डरमेन की 12 टीमें व कमिश्नर इलेवन की 01 टीम कुल 80 टीमें भाग लेंगी। बैठक के दौरान यह तय किया गया कि प्रतियोगिता के सभी मैच जोन स्तर पर खिलाये जाएंगे तथा क्वार्टर फायनल, सेमीफायनल व फायनल मैच ओपन थियेटर घंटाघर में सम्पन्न होंगे। यह प्रतियोगिता 08 जनवरी 2023 से प्रारंभ होकर 20 जनवरी 2023 तक आयोजित होगी। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल 08 जनवरी को दोपहर 03 बजे घंटाघर ओपन थियेटर में महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे तथा उद्घाटन दिवस में महापौर इलेवन व सभापति इलेवन के मध्य प्रदर्शन मैच खेला जाएगा।

बैठक के दौरान सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य अमरजीत सिंह, संतोष राठौर, प्रदीप जायसवाल, पालूराम साहू, कृपाराम साहू, फूलचंद सोनवानी, पार्षद दिनेश सोनी, शैलेन्द्र सिंह पप्पी, अनुज जायसवाल, प्रेमचंद पाण्डेय, धरम निर्मले, पवन वर्मा, चंद्रलोक सिंह, सुफलदास महंत, बुधवारसाय, गंगाराम भारद्वाज, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त पवन वर्मा आदि अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular