कोरबा: जिले में मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने फांसी लगा ली। शनिवार को हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकती लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक बैकलॉग के कारण टेंशन में था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृत MBBS छात्र का नाम हिमांशु कश्यप (21) है। हिमांशु मूल रूप से बिलासपुर का रहने वाला था। हॉस्टल के कमरा नंबर A/13 में अपने साथी छात्र पुष्पराज के साथ रह रहा था। यहीं सुसाइड किया है।
पहले देखिए ये तस्वीरें…

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने खिड़की से झांककर देखा तो फंदे से लटकी दिखी लाश।

सुसाइड की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची। इस दौरान प्रबंधन और छात्रों से पूछताछ की।

मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने फांसी लगा ली। मौके पर पुलिस पहुंची।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, शनिवार दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक फार्माकोलॉजी का एग्जाम था। पुलिस जांच में पता चला है कि परीक्षा से पहले हिमांशु ने पास की दुकान से रस्सी खरीदी थी। दुकान में लगे CCTV फुटेज में वह रस्सी खरीदते हुए दिखाई दिया। इसके बाद जब वह परीक्षा देने नहीं पहुंचा, तो साथी छात्रों और कॉलेज प्रशासन ने उसकी खोजबीन शुरू की।
इस दौरान साथी और कॉलेज प्रबंधन के लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा अंदर से बंद था। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर हिमांशु का शव लोहे के एंगल से रस्सी के फंदे पर लटकता मिला। तत्काल इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई।

कमरे को सील कर दिया है, परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों के आने तक हॉस्टल का कमरा सील
मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में सुसाइड की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे को परिजनों के आने तक सील कर दिया गया है। हिमांशु के परिवार को घटना की सूचना दी गई। परिजनों के आने तक शव को फंदे से नहीं उतारा गया है।
हॉस्टल में शोक का माहौल
इस घटना से मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे करीब 150 छात्र सदमे में हैं। सहपाठियों का कहना है कि हिमांशु पढ़ाई को लेकर अक्सर दबाव में रहता था। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिसर को शोकाकुल कर दिया है।

ये तस्वीर कोरबा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की है।
बैकलॉग्स से तनाव में था हिमांशु
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने बताया कि हिमांशु तीन पेपर पहले ही दे चुका था। शनिवार को उसका चौथा पेपर होना था। पिछले एक साल से वह पढ़ाई में बैकलॉग कर रहा था। इसी वजह से मानसिक तनाव में था। एग्जाम से गैरहाजिर रहने के बाद उसकी तलाश शुरू हुई और पूरी घटना सामने आई।
परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमॉर्टम
कोरबा CSP भूषण एक्का ने बताया कि हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक युवक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

(Bureau Chief, Korba)




