कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका, कटघोरा, बांकी मोंगरा एवं नगर पंचायत पाली, छुरीकला के निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज के अंतर्गत समाचार पत्र, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, केबल नेटवर्क, इंटरनेट, सोशल मीडिया इत्यादि में प्रकाशित होने वाले समाचार, तथ्यों की सूक्ष्मता से जांच तथा निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्रियों के प्रसारण पूर्व प्रमाणन हेतु जिला स्तर पर जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत समिति के अध्यक्ष होंगे। सहायक संचालक जनसंपर्क कमल ज्योति जाहिरे सदस्य सचिव होंगे। कलेक्टर द्वारा समिति के सदस्य के रूप में मुख्य संवाददाता दैनिक भास्कर सुख सागर मन्नेवार को सदस्य मनोनीत किया गया है। सभी चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को अपने चुनाव अभियान हेतु प्रिन्ट अथवा इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों तथा छपी हुई सामग्री के उपयोग हेतु समिति से पूर्व अनुमति लेनी होगी।
(Bureau Chief, Korba)