Monday, October 27, 2025

KORBA : राज्य उत्सव की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न – तीन दिवसीय सांस्कृतिक संध्या 2 से 4 नवम्बर तक

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती स्थापना वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ओपन ऑडिटोरियम कोरबा में जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 2 से 4 नवम्बर तक होने वाली तीन दिवसीय सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिया गया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति और लोककला को विशेष रूप से शामिल किया जाए। स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाए ताकि जिले की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके। साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की स्टॉल, फूड जोन और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव रखा गया। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को आमंत्रित करने, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला और मेला लगाने, आकर्षक स्टॉल स्थापित करने तथा पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर भी चर्चा हुई।

जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों को समन्वयपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि राज्य उत्सव के दौरान नागरिकों को एक मनमोहक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अनुभव मिल सके। नोडल अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति में बैठक में श्री नूतन सिंह ठाकुर,सभापति नगर पालिक निगम, पार्षद श्री अशोक चावलानी, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री गोपाल मोदी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जायसवाल आदि उपस्थित थे।



                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल ने छठ पर्व की दी शुभकामनाएं

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने छठ महापर्व के...

                              Related Articles

                              Popular Categories