Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: सीएम भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात: 22 को रामपुर विधानसभा क्षेत्र...

कोरबा: सीएम भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात: 22 को रामपुर विधानसभा क्षेत्र में….

  • कांग्रेसियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

कोरबा (BCC NEWS 24): प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सभी विधानसभा क्षेत्रों में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत् पहुंच रहे है। उनका अगला पड़ाव रामपुर विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहा है। 22 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रामपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चिर्रा एवं कुरमुरा में लोंगो से भेंट मुलाकात करेंगे और योजनओं का फीडबैक लेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर आज कांग्रेस सदस्यों ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, खाद्य आयोग के सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश परसाई, ब्लॉक कोरबा अध्यक्ष अजीत दास महंत, करतला ब्लॉक अध्यक्ष दौलत राठिया, राजीव गांधी पंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष फूल सिंह राठिया, सांसद प्रतिनिधि अजीज खान, जनपद सदस्य रज्जाक खान, अनूप चन्द्रा, पार्षद पालूराम साहू, वरिष्ठ नेता अरुण शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक उदय किरण सहित अन्य अधिकारी  उपस्थित थे।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए उपयुक्त स्थलों पर मुहर लगाया गया और वहां आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने का दिशा निर्देश भी दिया गया। मुख्यमंत्री अपने भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीण जनों से सीधे रूबरू होंगे, इसके साथ ही रीपा का उद्घाटन करेंगे, सामाजिक संगठनो से भी भेंट मुलाकात करेंगे एवं क्षेत्र को सौगात भी देंगे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular