Saturday, July 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री...

KORBA : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री साव होंगे शामिल

  • सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम होगा आयोजित
  • कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित जिलेवासियों को योगाभ्यास में शामिल होने का किया आग्रह

कोरबा (BCC NEWS 24): दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर कोरबा नगरीय क्षेत्र के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़  शासन के उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, विधायक पाली-तानाखार श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम, विधायक रामपुर श्री फूलसिंह राठिया, महापौर नगर निगम कोरबा श्री राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर व वार्ड पार्षद श्री धनसाय साहू शामिल होंगे। यह सामूहिक योग कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होगा।

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे है। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड पहुंचकर योग अभ्यास में शामिल होने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की भी योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही है। उन्होंने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में भी योग कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास अपनाने तथा योग दिवस पर सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित जिले वासियों से योगाभ्यास में शामिल होने अपील की है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular