Thursday, September 18, 2025

कोरबा: नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… 6वीं के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई, खुदकुशी की वजहों की जांच जारी

कोरबा: जिले के प्रेम नगर में 16 साल के नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। नाबालिग समीर दास ने शुक्रवार सुबह 7 बजे फांसी लगाई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, समीर दास 4 भाई-बहनों में इकलौता बेटा था। 6वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। पिछले एक साल से वो स्कूल नहीं जा रहा था। घरवालों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना।

पुलिस मामले की जांच में जुटी।

पुलिस मामले की जांच में जुटी।

मृतक के पिता शुद्धू दास ने कहा कि उसने बेटे को सुबह देखा था। वे कुसमुंडा खदान में ठेका कंपनी में काम करते हैं। ड्यूटी के दौरान सुबह 11 बजे उन्हें बेटे द्वारा आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे प्रधान आरक्षक झाड़ूराम साहू और विशाल वर्मा ने घटनास्थल की जांच की औरर लाश को फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि घरवालों से पूछताछ में पता चला है कि नाबालिग ने सुबह 7 बजे के आसपास फांसी लगाई है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता कुसमुंडा खदान अंतर्गत ठेका कंपनी ट्रिपल एसजीवी में काम करते हैं। फिलहाल मामले में जांच जारी है। परिवार वालों का कहना है कि नाबालिग ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में उन्हें भी जानकारी नहीं है।



                                    Hot this week

                                    KORBA : निगम की कर्मशाला व डब्ल्यू.टी.प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा अर्चना

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    रायपुर : नो वर्क-नो पे और सर्विस ब्रेक की होगी कार्यवाही

                                    कलेक्टर कोरबा ने ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को...

                                    KORBA : दानवीर भामाशाह सम्मान-2025 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रण

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories