Sunday, January 12, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: 22 फरवरी को 08 स्थानों में लगेंगे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर...

                  कोरबा: 22 फरवरी को 08 स्थानों में लगेंगे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर…

                  कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट बुधवार 22 फरवरी को विभिन्न 08 वार्डा में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैम्प करेंगी तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 फरवरी बुधवार को वार्ड क्र. 02 तुलसीनगर सामुदायिक मंच के सामने बिजली आफिस के पीछे, वार्ड क्र. 14 आत्मानंद स्कूल के पीछे आंगनबाड़ी के सामने, वार्ड क्र. 25 कुंआभट्ठा विश्वकर्मा मंदिर के पीछे मंच के पास, वार्ड क्र. 33 रामपुर सामुदायिक भवन के पास, वार्ड क्र. 45 राजीवनगर सामुदायिक भवन के पास, वार्ड क्र. 46 पावरसिटी गेट के पास स्कूल के सामने, वार्ड क्र. 61 शांतिनगर सामुदायिक भवन स्कूल, वार्ड क्र. 63 भीमसेनिहा मंदिर जयस्तंभ चौक के सामने कैम्प लगाए जाएंगे। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने संबंधित वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वार्डा में लगने वाले मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविरों की जानकारी वार्ड के नागरिकों को देने के साथ ही शिविर में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी निःशुल्क जांच व बीमारियों का इलाज करा सके तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।




                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular