कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान कोरबा जिला अंतर्गत विधानसभावार शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर शासकीय/सार्वजनिक भवनों एवं परिसंपत्तियों के तहत संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों का निगरानी दल गठित किया गया है, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संबंधित क्षेत्र के नोडल अधिकारी होंगे। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20-रामपुर के अंतर्गत जनपद पंचायत करतला व जनपद पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21-कोरबा अंतर्गत अपर आयुक्त नगर पालिक निगम सहायक नोडल अधिकारी होंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 कटघोरा अंतर्गत जनपद पंचायत कटघोरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद दीपका व कटघोरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बांकी मोंगरा सहायक नोडल अधिकारी होंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली-तानाखार अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा व पाली तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पाली सहायक नोडल अधिकारी होंगे। सहायक नोडल अधिकारी अपने प्रभार क्षेत्र के संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से शासकीय राशि से लगे विज्ञापन एवं होर्डिंग्स को हटाने हेतु संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करेंगे तथा संपत्ति विरूपण को रोकने हेतु निगरानी रखेंगे।
(Bureau Chief, Korba)