Tuesday, July 1, 2025

कोरबा : अवैध धान के आवक पर नियंत्रण हेतु निगरानी दल गठित

  • जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में 09 चेकपोस्ट बनाए गए
  • तहसीलदार, पटवारी, सचिव, कोटवार की लगी ड्यूटी

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन अवधि के दौरान जिले के उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर नियंत्रण हेतु एवं कोचियों/बिचौलियों से अवैध धान खरीदी पर सतत् निगरानी रखने के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में चेकपोस्ट का गठन कर प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्मित चेकपोस्ट में संबंधित तहसील के तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कुल 09 चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जिसमें कुदमुरा चेकपोस्ट में कर्मचारी के रूप में श्री जितेन्द्र सिंह कंवर पटवारी कुदमुरा, श्री राजेश कुमार बैरागी, सचिव श्री अमित सारथी रोजगार सहायक एवं श्री रामदास महंत कोटवार कुदमुरा शामिल हैं। लबेद चेकपोस्ट में कर्मचारी सचिव लबेद श्री गंगाप्रसाद साहू, सचिव सुपातरई श्री दशरथ मार्को, रोजगार सहायक लबेद श्री राजूराम पटेल, कोटवार लबेद श्री अश्वनी चौहान शामिल हैं। कनकी चेकपोस्ट में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उरगा श्री रामलाल कंवर, सचिव कनकी श्री एल.एन.सिंह राजपूत, सचिव गुमिया श्री खिलेश कुमार, कोटवार कनकी श्री विनोद कुमार सारथी शामिल हैं। रामपुर (पलगडा) चेकपोस्ट हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी घिनारा श्री गजेन्द्र कंवर, सचिव रामपुर श्री जगेश्वर प्रजापति, सचिव सेन्द्रीपाली श्री डिगम्बर साहू, कोटवार रामपुर श्री हीरा दास को नियुक्त किया गया है। ढोलपुर चेकपोस्ट में पटवारी ढोलपुर श्री ओमप्रकाश कंवर, सचिव ढोलपुर श्री सूरज बंजारे, सचिव जोरहाडबरी श्री हरप्रसाद पटेल, कोटवार जोरहाडबरी श्री फिरन दास को नियुक्त किया गया है। चेपा चेकपोस्ट हेतु पटवारी चेपा श्री शंकरनाथ साय,, सचिव चेपा श्री परदेशी टेकाम,, रोजगार सहायक चेपा श्री अनिल, कोटवार चेपा श्री परदेशीराम को नियुक्त किया गया है।

मोरगा चेकपोस्ट हेतु पटवारी ग्राम मोरगा श्री उत्तम कुमार सिंह, सचिव मोरगा श्री जिंदलाल, सचिव केंदई श्री कांशीराम, कोटवार केंदई श्री राजेन्द्रपाल को नियुक्त किया गया है। पसान चेकपोस्ट हेतु पटवारी ग्राम पसान श्री संदीप कुमार कश्यप, सचिव पसान श्री जितेन्द्र कुमार, रोजगार सहायक पसान श्री आनंद चौधरी, कोटवार पसान श्री रामचरण तथा कोठीखर्रा चेकपोस्ट में पटवारी नवापारा (सि) श्री प्यारेलाल पुहुप, सचिव नवापारा (सि) श्री अमृत, रोजगार सहायक घोसरा श्री शिवप्रसाद, कोटवार छिंदिया श्री नैहरदास शामिल हैं।

गौरतलब है कि सीमावर्ती राज्यों/जिलों से धान लाकर उपार्जन केन्द्रो में समर्थन मूल्य पर विक्रय की आशंका बनी रहती है। इसके अतिरिक्त गांव एवं शहरी इलाकें में कोचियों एवं बिचौलियों के द्वारा चिल्हर रूप से धान की खरीदी कर समिति में पंजीकृत किसान के धान के रकबे में बेचने का प्रयास किये जाने की संभावना रहती है। इसलिए धान खरीदी केन्द्रां में अन्य राज्यों के अवैध धान की आवक पर रोक लगाने एवं कोचियों/बिचौलियों से अवैध धान खरीदी पर सतत् निगरानी रखने हेतु जिले के समीपवर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट गठित किया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img