Monday, January 12, 2026

              कोरबा: शिवलिंग पर चढ़े धतूरा खाने से मां-बेटा बेहोश… बेल पत्र और फूल-पत्तियों को पीसकर गटके, किसी ने कहा था- बीमारी और गर्मी दूर होती है

              कोरबा: जिले में मां-बेटे ने गर्मी और बीमारी को दूर करने धतूरे के फल को खा लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। बेहोश होकर घर में गिर गए। परिजनों ने सोमवार को आनन-फानन में कोरबा जिला अस्पताल मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज जारी है। सीएसईबी चौकी क्षेत्र के मानस नगर के रहने वाले हैं।

              मां-बेटे को किसी ने बताया था कि धतूरे के फल का सेवन करने से गर्मी और बीमारी से राहत मिलती है। फल को खाने के कुछ ही देर बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। मां की हालत तो स्थिर है, लेकिन बेटे की गंभीर बनी हुई है। मां का नाम निर्मला विश्वकर्मा और बेटे का बालमुकुंद है।

              कोरबा में धतूरे के फल को खाने से बेटा हो गया बेहोश ।

              कोरबा में धतूरे के फल को खाने से बेटा हो गया बेहोश ।

              शिवलिंग पर चढ़े धतूरा को खा गए मां-बेटा

              मां-बेटे ने आंगन में मौजूद शिवलिंग पर चढ़े धतूरा, बेल पत्र सहित अन्य फूल पत्तियों को मिक्सर में पीसकर उसका सेवन कर लिया। इसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई।

              बेहोशी की हालत में बेटा

              बताया जा रहा है कि बेटा अभी भी बेहोशी की हालत में है। इस घटना से एक बार तो साबित होती है कि बिना जाने परखे किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए। किसी भी दवाई या अन्य चीजों को खाने से पहले डॉक्टर या उससे संबंधित जानकारों से सलाह लेकर ही सेवन करें।

              कोरबा में बेल पत्र और अन्य फूल-पत्तियों को पीसकर गटक गई मां

              कोरबा में बेल पत्र और अन्य फूल-पत्तियों को पीसकर गटक गई मां


                              Hot this week

                              रायपुर : महतारी वंदन योजना : आर्थिक संबल से आत्मनिर्भरता तक महिलाओं के सशक्तिकरण की कहानी

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, आत्मसम्मान और...

                              Related Articles

                              Popular Categories