गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरबा सीट से सरोज पांडेय को प्रत्याशी बनाए जाने पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मैं सरोज पांडेय को चुनौती नहीं मानती। हालांकि उनके पास धनबल है, उनके प्रचार के लिए प्रधानमंत्री भी आएंगे।
महंत ने कहा कि सरोज पांडे के पास पैसा भी बहुत है, लेकिन मैं घरेलू बहू हूं, गरीब हूं, मेरे पास कुछ भी नहीं है। मेरे पास कार्यकर्ताओं का बल है और इनके आशीर्वाद से मैं चुनाव जीतूंगी। सरोज पांडेय को लेकर कहा कि वह दिल्ली में रहती है और बड़े-बड़े पदों पर रहीं और मैं सारागांव की बहू हूं।
सरकार अपनी घोषणाओं पर अमल नहीं कर पाई
ज्योत्सना महंत ने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी के बाद भी सरकार अपनी घोषणाओं पर अमल नहीं कर पाई है, इसलिए कहते हैं कि हम प्रधानमंत्री की गारंटी में नहीं बल्कि हम प्रदेश की गारंटी में जीवन जीते हैं और यही हमारी विचारधारा है।
रेणुका सिंह को पार्लियामेंट में कभी नहीं देखा- ज्योत्सना महंत
इसके अलावा ज्योत्सना महंत ने रेणुका सिंह के संसद में निष्किृयता के आरोप कहा कि वो ये बता दें कि वो कब-कब पार्लियामेंट में रहती हैं, मैंने तो उनको कभी वहां नहीं देखा। इसके साथ ही कहा कि बीजेपी को जब जब लगता है, वह कहीं पर कमजोर है तो वो ईडी का सहारा लेती है।
महतारी वंदन योजना पर महंत का तंज
वहीं महतारी वंदन योजना के तहत पैसे मिलने की बजाय डेट पर डेट मिलने के सवाल पर कहा कि महतारियों का वंदन का दावा कर सरकार तो बना ली, लेकिन अब असली वंदना कर दें तो ज्यादा अच्छा है, नहीं तो महिलाओं की एक सोच रहती है, कहीं वह बदल न जाए।
(Bureau Chief, Korba)