कोरबा (BCC NEWS 24): सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने शनिवार को स्व. तरुनेश राज के घर पहुंचकर तेरहवीं पर परिजनों से मुलाकात की और उनके निधन पर संवेदना जताई। आयुष उप संचालक 44 वर्षीय डॉ. राज का पिछले दिनों निधन हो गया था। उन्होंने कोरबा से शिक्षा, दीक्षा प्राप्त की। बीएसएनएल के पूर्व डीईटी टीआर राज के पुत्र व कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के भतीजे दामाद स्व. डॉ. तरूनेश के निधन पर सांसद ने शोक जताया। वे अपने पीछे दो पुत्री, एक पुत्र का परिवार छोड़ गए है। इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनोज चौहान सांसद प्रतिनिधि द्वय पोषक महंत किरण चौरसिया, निर्मल सिंह राज व अन्य कार्यकर्ता तेरहवीं में शामिल हुए।

(Bureau Chief, Korba)




