Thursday, July 3, 2025

कोरबा: जिला अस्पताल से हत्या का आरोपी फरार… 3 साल के बेटे का गला रेत खुद भी की थी आत्महत्या की कोशिश; पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

कोरबा: जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हत्या का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि 2 घंटे के बाद ही उसे रजगामार मार्ग पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, बालको थाना क्षेत्र के ग्राम गहनिया खेतार में अमर सिंह मांझी ने अपने 3 साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने खुद के गले पर भी वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसमें वो बच गया था। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया था, वहीं आरोपी पिता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था।

आरोपी रजगामार रोड पर बस स्टॉप पर खड़ा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी रजगामार रोड पर बस स्टॉप पर खड़ा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान आरोपी पिता पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंककर मौके से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने जगह-जगह उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी।

बस पकड़कर भागने की फिराक में था आरोपी

आरोपी रजगामार रोड पर बस स्टॉप पर खड़ा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को फिर से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद जिला अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी उजागर हो गई है। आरोपी फिर से फरार न हो जाए, इसके लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।


                              Hot this week

                              उप मुख्यमंत्री ने किया ईरकभट्टी प्राथमिक शाला का निरीक्षण

                              विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद, बच्चों को पढ़ने के लिए...

                              उप मुख्यमंत्री एवं वनमंत्री ने ईरकभट्टी के जन चौपाल में हुए शामिल

                              ग्रामीणों की मांगोें को पूरा करने का दिलाया भरोसाहांथ...

                              रायपुर : शिक्षा व्यवस्था हुई सुदृढ़ अब सभी शालाओं में शिक्षक उपलब्ध

                              गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मिल रहा है लाभ छात्रों कोरायपुर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img