Friday, September 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ आज...

कोरबा: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ आज…

  • जिले के 04 लाख 87 हजार से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवा एल्बेण्डाजाल

कोरबा (BCC NEWS 24): शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस वर्ष में हर छः माह के अंतराल में दो बार आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में आज 10 फरवरी 2023 को राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेंडाजॉल की गोली खिलायी जावेगी। छुटे हुए बच्चों को 15 फरवरी 2023 मॉप-अप दिवस को दवा सेवन कराया जावेगा। जिससे कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर, एनीमिया की रोकथाम से बौद्धिक विकास तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हो सके। कलेक्टर श्री संजीव झा ने आम जनता से अपील की है कि 01 वर्ष से 19 वर्षीय बच्चों, किशोर- किशोरियों को 10 फरवरी 2023 तथा छुटे हए बच्चों को मॉपअप दिवस 15 फरवरी 2023 को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल का गोली खिलाये तथा कार्यक्रम की शत् प्रतिशत सफलता हेतु अपना योगदान दें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.एन. केसरी ने बताया कि अभियान के तहत जिले के 04 लाख 87 हजार 399 बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेण्डाजाॅल खिलाई जाएगी। इसके अंतर्गत विकासखण्ड कोरबा में 58 हजार 983, कटघोरा में 66 हजार 139, करतला में 58 हजार 489, पाली में 80 हजार 404, विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में 76 हजार 373 एवं शहरी क्षेत्र में एक लाख 47 हजार बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। एलबेण्डाजॉल की गोली 01 वर्ष से 02 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीस करके पानी के साथ मिलाकर चम्मच से पिलाया जाना है। 02 वर्ष से 03 वर्ष तक के बच्चों को पूरी एक गोली पिस करके पानी के साथ सेवन कराया जाना है तथा 03 वर्ष से अधिक 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी एक गोली चबा करके पानी के साथ सेवन कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा उच्च विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular