- डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि वर्मा जिला स्तरीय प्रशिक्षण नोडल अधिकारी नियुक्त
कोरबा (BCC NEWS 24): भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार 03 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक प्रत्येक विधान सभा स्तर पर बूथ लेबल अधिकारियों (बीएलओ सुपरवाईजर) के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया जाना है। जिसके लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिले में श्रीमती रश्मि वर्मा, डिप्टी कलेक्टर कोरबा (मोबाईल नंबर 9993832278 ) को जिला स्तरीय प्रशिक्षण नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक बैच का प्रशिक्षण एक पूर्ण दिवसीय आयोजित होगा। प्रशिक्षण औसतन 50-50 के बैच में पृथक-पृथक कक्षों में कराया जाकर संपूर्ण विधान सभा का प्रशिक्षण 3 से 4 दिवस में पूर्ण किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के लिए 02 दल नियुक्त किया जाएगा, प्रत्येक विधान सभा के 02 प्रशिक्षण एवं 04 सहायक होगें।

(Bureau Chief, Korba)