कोरबा (BCC NEWS 24): उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा 07 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक जिला के सभी शासकीय प्राथमिक शालाओं में आयोजित की गई है। जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरबा ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा में सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा कोरबा जिले को 27960 परीक्षार्थियों का लक्ष्य दिया गया है। तद्नुसार कोरबा विकासखंड को 5517, करतला को 6156, कटघोरा को 7106, पाली को 5657 और पोंड़ीउपरोड़ा को 3524 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित कराने का लक्ष्य दिया गया है। परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश एवंत ैयारी के संबंध में जिला एवं विकासखंड स्तर पर समस्त बीईओ, बीआरसी एवं सीएसी की बैठकें आयोजित कर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करने को कहा गया है।

(Bureau Chief, Korba)




