Tuesday, July 1, 2025

KORBA : राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा 23 मार्च 2025 रविवार को प्रातः 10 बजे आयोजित

कोरबा (BCC NEWS 24): भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीन शिक्षण संस्थान नई दिल्ली के पहल एवं कलेक्टर व अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरबा के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी व सदस्य सचिव के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा 23 मार्च 2025 रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला के सभी प्राथमिक शालाओं में आयोजित की गई है। इस राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा 25670 शिक्षार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके विरूद्ध विकासखंड करतला को 5000 कोरबा को 4000 कटघोरा को 4000 पाली को 6000 एवं पोड़ी उपरोड़ा को 6670 शिक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित कराये जाने का लक्ष्य दिया गया। ततसंबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं शिक्षार्थियां को परीक्षा में सुविधानुसार 1379 केंद्रों का चिन्हांन किया गया है। जिले एवं विकासखंड में नियंत्रण कक्ष निर्मित किए गए हैं केन्द्र निरीक्षण हेतु सर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयको को निर्देशित किया गया है। परीक्षा पश्चात डाटा एंट्री करने हेतु कर्मचारी नामांकित किए गए है। गांव में कोटवार के द्वारा मुनादी करा कर जागरूक किया जा रहा है। जिससे अधिकाधिक संख्या में शिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सके। परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश एवं तैयारी के संबंध में जिला स्तर विकासखंड स्तर वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त बी.ई.ओ, बी.आर.सी. एवं सी.ए.सी. की बैठक आयोजित कर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img