Sunday, October 13, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: एनडीआरएफ ने जिला पंचायत में टेबल टॉप मॉक ड्रिल का किया...

कोरबा: एनडीआरएफ ने जिला पंचायत में टेबल टॉप मॉक ड्रिल का किया प्रदर्शन…

  • 16 दिसंबर को एनटीपीसी में कैमिकल डिजास्टर के संबंध में मॉक ड्रिल का होगा आयोजन

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देशानुसार आज जिला पंचायत सभाकक्ष में एनडीआरएफ मुण्डली कटक (उड़ीसा) के अधिकारी/जवानों द्वारा कैमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल एवं न्यूक्लियर, डिजास्टर से संबंधित टेबल टाप एवं प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग एवं जिला सेनानी श्री पी.बी. सिदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

टेबल टाप मॉकड्रिल में एनडीआरएफ की टीम द्वारा कैमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल एवं न्यूक्लियर, डिजास्टर से बचाव कार्य के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए टेबल टॉप एक्सरसाइज (टीटीई) का प्रदर्शन किया। व्याख्यान कार्यक्रम में निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र एसईसीएल कुसमुडा, बालको पावर प्लांट, नगर सेना कोरबा, लैंको पावर प्लांट, सीएसईबी पूर्व एवं पश्चिम तथा के टी. एस. पावर प्लांट की रेस्क्यू टीम तथा नगर पंचायत कटघोरा एवं नगर पंचायत दीपका के सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे। इसी कड़ी में 16 दिसंबर 2023 को एनटीपीसी जमनीपाली कोरबा में केमिकल डिजास्टर से संबंधित माक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular