Friday, July 4, 2025

कोरबा: मुर्गा चोरी के शक में पड़ोसी को जमकर पीटा… दांतों से उंगली काटकर कर दिया घायल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरबा: जिले में मुर्गा चोरी का आरोप लगाते हुए एक युवक ने पड़ोसी की जमकर पिटाई कर दी। उसने पड़ोसी की उंगली पर भी जोर से काट लिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर मारपीट की धारा के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीएसईबी पुलिस चौकी का है।

जानकारी के मुताबिक, सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत मैग्जीन भांठा में जितेंद्र साहू निवास करता है। उसने शौकिया तौर पर मुर्गी पाला हुआ है। उसका एक मुर्गा अचानक गायब हो गया। उसे पड़ोस में ही रहने वाले हनुमान प्रसाद निषाद पर मुर्गा चोरी करने का शक था।

आरोपी ने पड़ोसी की उंगली को भी काट लिया।

आरोपी ने पड़ोसी की उंगली को भी काट लिया।

इसी बात को लेकर गुरुवार शाम को जितेंद्र साहू अपने पड़ोसी हनुमान निषाद के घर पहुंचा और उससे गालीगलौज करने लगा। आरोपी नशे में धुत था। उसने पड़ोसी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उंगली को काटकर जख्मी कर दिया। पीड़ित ने बताया कि वो आंगन में बैठा था, जब आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। दाईं उंगली को काटने से गंभीर जख्म हो गया है, जिसका इलाज पीड़ित ने डॉक्टर से करवाया है।

अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा पीड़ित हनुमान प्रसाद निषाद।

अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा पीड़ित हनुमान प्रसाद निषाद।

पीड़ित ने बताया कि किसी तरह से वो अपने पड़ोसी जितेंद्र के चंगुल से निकलकर भागा और सीएसईबी चौकी में मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जितेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसके अलावा धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

मामला सीएसईबी पुलिस चौकी का है।

मामला सीएसईबी पुलिस चौकी का है।

इधर आरोपी ने पुलिस को बताया है कि हनुमान उसके मुर्गों पर नजर बनाए हुआ था। कई बार मुर्गे उसके घर की ओर जाते थे, तो वो पत्थर मारकर भगाने की कोशिश करता था, इसलिए उसे शक है कि उसने उसकी मुर्गी को चोरी कर या तो बेच दिया है या फिर खा लिया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img