कोरबा (BCC NEWS 24): ज़िले के करतला जनपद पंचायत में हाल ही में विभिन्न विभागों के लिए समितियों का गठन किया गया है। इस प्रक्रिया में विशेष रूप से महिला जनप्रतिनिधियों को प्रमुख जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, जो पंचायत प्रशासन में महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है। जनपद पंचायत के सभापति पद सहित सभी विभागीय समितियों के लिए योग्य और सक्रिय जनप्रतिनिधियों का चयन किया गया है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जनहितकारी निर्णयों को बल मिलेगा।
विभिन्न विभागों के लिए चयनित सभापतियों की सूची निम्नानुसार है:-
सभापति जनपद पंचायत – लक्ष्मीन बाई कंवर
संचार एवं संकर्म समिति – नीता राकेश यादव
निर्माण विभाग – सूरज नंदे
कृषि विभाग – रीना सिदार
महिला एवं बाल विकास विभाग – श्याम बाई
स्वच्छता विभाग – सुषमा राजवाड़े
वन विभाग – चंदा चतुर कश्यप
इन सभी सभापतियों का चयन पंचायत सदस्यों की सर्वसम्मति से किया गया, जो यह दर्शाता है कि सभी का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास और समग्र जनकल्याण है। नई समितियाँ नीतिगत योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने का कार्य करेंगी। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस नए गठन का स्वागत करते हुए आशा जताई है कि पंचायत की यह नई टीम शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला उत्थान और पर्यावरण जैसे विषयों पर प्रभावशाली कार्य करेगी

(Bureau Chief, Korba)