Monday, December 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : नवपदस्थ आयुक्त ने किया पदभार ग्रहण 

कोरबा : नवपदस्थ आयुक्त ने किया पदभार ग्रहण 

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा के नवपदस्थ आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने आज निगम कार्यालय साकेत पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। यहॉं उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा बैच 2008 के अधिकारी श्री आशुतोष पाण्डेय को नगर पालिक निगम कोरबा में आयुक्त पदस्थ किया गया है। आयुक्त श्री पाण्डेय ने आज 11 नवम्बर को पूर्वान्ह निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। आयुक्त श्री पाण्डेय के साकेत भवन पहुंचने पर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने उनका हार्दिक स्वागत किया, नवपदस्थ आयुक्त ने अधिकारी कर्मचारियों से उनका परिचय प्राप्त किया तथा सभी को टीम भावना के साथ कार्य करने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। 

जनसुविधाओं व शासकीय योजनाओं पर फोकस  

आयुक्त श्री पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि नगर के विकास, जनसेवाओं व सुविधाओं पर कार्य करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के त्रुटिरहित संचालन पर विशेष फोकस रखा जाएगा, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे। उन्होने कहा कि नगर की स्वच्छता तथा सफाई कार्यो में और अधिक कसावट लाने की दिशा में बेहतर कार्य किया जाएगा।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular