Tuesday, July 15, 2025

Korba News: जिले में कोरवा, बिरहोर और पंडो जनजाति के 23 गांव होंगे रोशन… सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे आदिवासियों के घर, 219 घरों में क्रेडा करेगा विद्युतीकरण

कोरबा: जिले में पहाड़ों पर रहने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा, बिरहोर और पंडो के घरों में सौर पैनल लगाए जाएंगे। अब इनके घर सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे। 23 बसाहटों के 219 घरों का क्रेडा के माध्यम से विद्युतीकरण किया जाएगा।

हरेक घर में 50 हजार की लागत से 300 वाट का सौर पैनल लगाया जाएगा। दुर्गम स्थान होने की वजह से यहां बिजली की सुविधा नहीं पहुंच सकी है। अब केंद्र सरकार की पहल से जिला प्रशासन सौर ऊर्जा से बिजली देने की कवायद में जुटा है।

बीहड़ पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले कोरवा, पंडो और बिरहोर जैसी विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग आज भी अंधेरे में जीवन-बसर कर रहे हैं। ऐसे परिवारों को अब केंद्र सरकार ने जनमन योजना के तहत रोशन करने का फैसला लिया है। कम बसाहट के कारण पारंपरिक ऊर्जा के तहत खंभे लगाना संभव नहीं है। इस वजह से आदिवासियों के घरों में 300 वाट क्षमता का सौर पैनल लगाया जाएगा। हर पैनल में 50 हजार रुपये का खर्च आएगा।

5 साल तक संधारण की जिम्मेदारी क्रेडा की होगी। तकनीकी खराबी आने पर सुधार किया जाएगा। इन 5 सालों के अंतराल में आदिवासी समाज के ही लोगों को संधारण के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। आवास रोशन होने से आदिवासी परिवारों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। आदिवासियों का जीवनस्तर सुधारने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, मतदाता कार्ड बनाने की कवायद की जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : कोदो की खेती की ओर कृषकों का बढ़ता रुझान

                              ’कम लागत में अधिक लाभ’रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान की...

                              बिलासपुर : एसईसीएल में शुरू हुई कोल इंडिया की पहली पूर्णत : महिलाओं द्वारा संचालित डिस्पेंसरी

                              मुख्यालय बिलासपुर स्थित वसंत विहार डिस्पेंसरी की कमान संभालेंगी...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में मलेरिया पर करारा प्रहार

                              मिशन मोड में सरकार का अभियान, ‘शून्य मलेरिया’ की...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img