Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKorba News: महिला ने झाड़ियों के पीछे बनाया शराब गोदाम... आबकारी विभाग...

              Korba News: महिला ने झाड़ियों के पीछे बनाया शराब गोदाम… आबकारी विभाग की टीम भी खा गई धोखा, 40 लीटर शराब जब्त

              कोरबा: जिले में शराब बनाने और बेचने वालों पर आबकारी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच टीम ने हरदीबाजार थाना क्षेत्र में झाड़ी के पीछे छिपाकर रखे 40 लीटर महुआ शराब और भारी मात्रा में लहान जब्त किया है। इस मामले में आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है।

              दरअसल, कलेक्टर अजीत वसंत ने अवैध शराब सहित मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने दिशा निर्देश जारी किया है। सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी के मार्गदर्शन में अधिकारी टीम के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं।

              सूचना मिली थी कि हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मुक्ता, भलपहरी धनुहारपारा में समारिन बाई बड़े पैमाने पर शराब बनाने और शराब को गांव के बाहर झाड़ियों के पीछे छिपा रखी है। जब टीम मौके पर पहुंची, तो झाड़ियों को देख पहले तो असमंजस में पड़ गई, लेकिन झाड़ियों को खंगाले जाने पर अफसरों के भी होश उड़ गए।

              समारिन बाई ने झाड़ियों के पीछे शराब छिपाने अड्डा बना लिया था। टीम ने मौके से पॉलिथीन में भरकर रखे गए 40 लीटर महुआ शराब को जब्त कर लिया। इसके अलावा बड़े पैमाने पर महुआ लहान को नष्ट कर दिया है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular