Monday, September 15, 2025

कोरबा: विकास कार्यो में किसी भी वार्ड के प्रति भेदभाव नहीं – राजस्व मंत्री

कोरबा (BCC NEWS 24): आज खरमोरा वार्ड क्र. 31 में विभिन्न कार्यो सी.सी.रोड एवं सी.सी.नाली निर्माण के लिये कुल 56.35 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्यो का भूमिपूजन मान.राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता व सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती सपना चौहान, पालूराम साहू, सुखसागर निर्मलकर व प्रदीपराय जायसवाल, वार्ड पार्षद श्रीमती अनिता यादव एवं एल्डरमेन आरिफ खान व अभिनव तिवारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

भूमिपूजन कार्यक्रम खरमोरा नीम चौक स्थित वार्ड क्र. 31 में देवेन्द्र चौहान घर से सुखीराम के घर तक 28 लाख 64 हजार रूपये की लागत से सी.सी.रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य एवं वार्ड क्र. 31 अंतर्गत  सान्याल घर से राधेश्याम के घर तक 27 लाख 72 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मान.राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले खरमोरा आने जाने के लिए सड़कों पर चलना दुर्भर हो गया था, आज सड़क, पानी, बिजली, स्ट्रीट लाईट इत्यादि का विकास कार्य किया गया है। आपने देखा होगा कि पहले पार्षद 05-10 लाख रूपये के काम के लिये इधर-उधर घूमा करते थे, आज वहीं पार्षद अपने वार्ड में 50 लाख रूपये से लेकर 01 करोड़ रूपये तक के काम उनके वार्ड में हो रहे हैं। हमने हर वार्ड में सी.सी.सड़कों व पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के कार्य करवाये है। नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न वार्डो में समान रूप से आवश्यकतानुसार विकास कार्य निगम के माध्यम से समान रूप से कराये गये हैं। वार्ड का पार्षद किसी भी राजनीतिक दल का क्या न हो, केारबा में विकास कार्यो के संबंध में राजनीतिक पार्टियों को अलग रखकर समान रूप से विकास कार्य कराये गये हैं।

भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब से हमारी सरकार प्रदेश में बनी है, तब से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ कोरबा जिले में भी विकास कार्य कराये जा रहे हैं। हमारे क्षेत्र के विधायक एवं छ.ग.राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने हमारे केारबा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास में महती भूमिका अपनाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एकेडमी, मेडिकल कालेज इत्यादि जैसे बडे़ कार्याे की सौगात कोरबावासियों को दिलाने में महती भूमिका निभाई हैं, ऐसे स्थिति में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल को कोरबा के विकास पुरूष के कहने में अतिसंयोक्ति नहीं होगी।

भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व वार्ड पार्षद व पार्षद पति सकुंदी यादव ने मान.राजस्व मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे खरमोरा वार्ड क्र. 31 में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराये गये हैं, इसके लिए मान.मंत्री महोदय एवं महापौर को वार्डवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सभापति श्री श्यामसुंद सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, पालूराम साहू, प्रदीपराय जायसवाल, पार्षद अनिता यादव-सकुंदी यादव, एल्डरमेन आरिफ खान, अभिनव तिवारी, मुकेश राठौर, देव जायसवाल, अरूण यादव, संजू अग्रवाल, गिरधारी साहू, ओमकार महाराज, एन.पी.महंत, शकंुतला महंत, लक्ष्मीबाई यादव, शमशाद बेगम, हेमलाल यादव, रामकुमार पटेल, विजेन्द्र कंवर, इमरान खान, एम.डी.अमजद हुसैन, यू.एस.वर्मा, श्यामसुुंदर देवांगन, नफीसा हुसैन, रामसरकार राठौर, प्रकाश सिंह कंवर, शत्रुहन पटेल, मुकुंद कुमार, नारायण सिंह कंवर, महेन्द्र प्रकाश सिंह, कोमल सिंह कंवर, एस.आर.भगत, जगदीश प्रधान, लीला सिंह, चित्रा पैकरा, माजर बाई यादव, छठबाई यादव, अनसूईया यादव, शिव कुमार यादव, सोन कंवर, कमला यादव, अन्नबाई कंवर, गीता पाण्डेय, पुष्पलता प्रजापति, सविता पाण्डेय, एन.डी.महंत आदि के साथ ही वार्डवासी उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories