KORBA: कोरबा के रामपुर स्थित सिंचाई कॉलोनी में पिछले रात्रि अज्ञात तत्वों ने एक स्कॉर्पियो वाहन को आग लगाकर नुकसान पहुंचाया। सूचना दिए जाने पर कुछ देर के बाद दमकल गाड़ी यहां पहुंची। आग पर नियंत्रण किया गया। इस घटना में वाहन मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।
सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी में आगजनी की यह घटना देर रात्रि को हुई। कॉलोनी में निवासरत जी श्रीनिवासन को पड़ोसी के माध्यम से घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि 2:30 बजे के आसपास यह सब हुआ।
कोरबा में किसी ने स्कॉर्पियों में आग लगाई ।
किसी से दुश्मनी नहीं, फिर भी आग लगा दी
कार मालिक ने बताया कि मकान के बाहर शेड में उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी हुई थी, तभी किसी ने आग के हवाले कर दिया। श्रीनिवासन ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। ऐसे में पूरी संभावना है कि अराजक तत्वों के द्वारा ही इस मामले को अंजाम दिया गया है।
नशेड़ी आसपास घूमते हुए नजर आए
इस आगजनी की घटना के बाद दमकल वाहन और 112 को भी फोन किया गया, जहां दमकल वाहन को आने में लेट हो गए। तब तक स्कॉर्पियो जलकर खाक हो चुका था। बताया जा रहा है कि आसपास सामाजिक तत्वों का डेरा रहता है, जहां शाम होते ही नशेड़ी आसपास घूमते हुए नजर आते हैं।
सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज
पीड़ित पक्ष के द्वारा स्कॉर्पियो में आग लगाकर नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आगजनी का मामला कायम करने के साथ जांच प्रारंभ की है। देखना होगा कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कब तक पुलिस के पकड़ में आते हैं।
(Bureau Chief, Korba)