Friday, September 20, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नोडल व...

कोरबा: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त…

कोरबा (BCC NEWS 24): एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव हेतु अम्बेला योजना मिशन शक्ति की शुरुआत की गई है। मिशन शक्ति अंतर्गत नवीन निर्देश 01 अप्रैल 2022 से लागू है। जिसके तहत मिशन शक्ति की दो उपयोजनाएं सम्बल एवं सामर्थ्य है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि सम्बल उपयोजना महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव के लिए है, इसी प्रकार सामर्थ्य उपयोजना महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए है। सम्बल उपयोजना की मुख्य घटक में अन्य योजनाओं के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को शामिल करते हुए जिले में संचालित किया जा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत जिला मजिस्ट्रेट के समग्र पर्यवेक्षण-मार्गदर्शन में जिला स्तर पर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और निष्पादन के लिए श्रीमती प्रीति खोखर चखियार जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं श्री बजरंग प्रसाद सांडे परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (शहरी) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular