Monday, August 25, 2025

KORBA : एनटीपीसी प्रायोजित खिलाड़ी हर्षित ठाकुर ने जीता तीसरा सीनियर स्टेट बैडमिंटन खिताब

कोरबा (BCC NEWS 24): एनटीपीसी लिमिटेड को गर्व है कि एनटीपीसी कोरबा द्वारा प्रायोजित खिलाड़ी हर्षित ठाकुर ने एक बार फिर राज्य और कंपनी का नाम रोशन किया है। उन्होंने 10 से 14 अगस्त 2025 तक जगदलपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया। यह जीत हर्षित का तीसरा सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप खिताब है, जिससे उन्होंने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की। इस सफलता का श्रेय उन्होंने एनटीपीसी कोरबा के निरंतर सहयोग को दिया।

अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए हर्षित ने कहा:-

“मैं एनटीपीसी द्वारा पिछले कई वर्षों से दिए जा रहे वित्तीय सहयोग के लिए अत्यंत आभारी हूँ। मैं लगातार और मेहनत करूँगा तथा अपने राज्य और एनटीपीसी के लिए और अधिक गौरव लेकर आऊँगा।” यह प्रतियोगिता आगामी योनेक्स सनराइज वेस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप (गोवा, सितम्बर 2025) के चयन हेतु आयोजित की गई थी। इसमें पश्चिमी क्षेत्र के 6 राज्यों से शीर्ष दो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस जीत के साथ हर्षित ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया है। एनटीपीसी कोरबा को ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सहयोग देने पर गर्व है और यह संगठन खेल, संचालन उत्कृष्टता तथा सामुदायिक विकास – तीनों क्षेत्रों में निरंतर योगदान हेतु प्रतिबद्ध है। 



                          Hot this week

                          कोरबा: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 28 अगस्त को

                          कोरबा (BCC NEWS 24): जिला विकास समन्वय एवं निगरानी...

                          रायपुर : बांस आभूषण एवं शिल्पकला निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन

                          कमार और बसोड़ परिवारों की आय में होगी वृद्धिरायपुर...

                          रायपुर : ओसाका इन्वेस्टर कनेक्ट: छत्तीसगढ़ ने जीता निवेशकों का भरोसा

                          छत्तीसगढ़ का निवेश-अनुकूल इकोसिस्टम: जापानी कंपनियों ने दिखाई गहरी...

                          रायपुर : डेयरी उद्यमिता विकास योजना से सुखसागर की जिंदगी में आया बदलाव

                          अनुदान लेकर उन्नत नस्ल की जर्सी एवं साहीवाल गाय...

                          Related Articles

                          Popular Categories