Friday, October 25, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से किया मतदान

KORBA: मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से किया मतदान

  • जिला पंचायत संसाधन केंद्र परिसर पर की गई है मतदान की व्यवस्था

कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र क्रमांक 04 कोरबा के तहत आने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारी जो सामान्य निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात है के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने एवं अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा के मतदाताओं हेतु जिला पंचायत संसाधन केंद्र परिसर में बनाए गए डाक मतपत्र मतदान सुविधा केंद्र स्थापित की गई है। डाक मतपत्र मतदान सुविधा केंद्र में मतदान की व्यवस्था होने पर ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों जिनकी ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान दलों में लगाई गई है, उन्होंने उत्साह के साथ केंद्र में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका अदा की।

डाक मतपत्र से मतदान करने वाले पुलिस विभाग में पदस्थ श्री ओमकार साहू व श्री हबिल एक्का ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन कार्य में उनकी ड्यूटी लगी हुई है। मतदान दिवस 07 मई को निर्वाचन कार्य में व्यस्त रहने के कारण वे पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने में असमर्थ हैं, इस हेतु उन्होंने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने का विकल्प चयन कर आज सुविधा केंद्र में आकर मतदान किया है। इसी प्रकार नगर सेना में पदस्थ श्री नागेन्द्र राजपूत व श्री रमेश कुमार कंवर ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी होने के कारण उन्होंने भी अपना महत्वपूर्ण वोट डाक मतपत्र के माध्यम से किया है।

उल्लेखनीय है कि संसदीय क्षेत्र क्रमांक 04 कोरबा के तहत आने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारी जो सामान्य निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात है के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा केंद्र तथा अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा के मतदाताओं हेतु सुविधा केंद्र जिला पंचायत संसाधन केंद्र परिसर कोरबा में स्थापित की गई है। केन्द्र में सुरक्षा बल एवं नगर सेना के मतदान कार्य में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी 29 एवं 30 अप्रैल को, मतदान दल कर्मचारी एवं अन्य जिलों से प्राप्त डाक मतपत्र के आवेदन, वाहन चालक हेतु 01 से 06 मई तक, अनिवार्य सेवा श्रेणी मतदाता हेतु 01 से 03 मई प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान कर सकते हैं। इसी तरह शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा में सुरक्षा बल एवं नगर सेना अंतर्गत मतदाता 29 एवं 30 अप्रैल को 09 से 05 बजे तक मतदान कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने संबंधित शासकीय अधिकारी/कर्मचारी को निर्धारित दिनांक एवं समय पर सुविधा केंद्र में मतदान करने की अपील की है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular