Tuesday, June 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : भाजपा स्थापना दिवस पर बरपाली व करतला एवं फरसवानी मंडल...

KORBA : भाजपा स्थापना दिवस पर बरपाली व करतला एवं फरसवानी मंडल में उत्साहपूर्ण सक्रिय सदस्य सम्मेलन, वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में संगठन की ताकत का हुआ भव्य प्रदर्शन

कोरबा (BCC NEWS 24): भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर बरपाली एवं करतला मंडल में सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह सम्मेलन पार्टी की संगठनात्मक शक्ति, अनुशासन एवं समर्पण का सशक्त उदाहरण बना। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्रदान किया।

इनमें प्रमुख रूप से निम्न नेतागण शामिल रहे:-

टिकेश्वर राठिया — जिला महामंत्री

रेणुका राठिया — जिला पंचायत सदस्य

आकाश सक्सेना — जिला उपाध्यक्ष

मनोज मिश्रा — जिला मीडिया प्रभारी

अशोका कँवर — अध्यक्ष, जनपद पंचायत

मनोज झा — उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत करतला

किशन अग्रवाल — प्रभारी, बरपाली

पवन सिन्हा — जिला सह मीडिया प्रभारी

प्रदीप पटेल — मंडल प्रतिनिधि

ओम प्रकाश साहू — मंडल अध्यक्ष, बरपाली

नरेंद्र विझवार — मंडल अध्यक्ष, फरसवानी

रामकुमार गबेल — मंडल अध्यक्ष, करतला

रंजू यादव — जिला उपाध्यक्ष, भाजयुमो

चतुर कश्यप, मालिकराम राजवाड़े — महामंत्री, बरपाली

लक्ष्मीन बाई — सभापति, करतला

प्रतिमा सोनवानी, रामनारायण सराफ, मनीशंकर कश्यप, सुनाऊ राम देवांगन, बलराम वैष्णव, रामलाल जायसवाल, विश्राम सिंह, राकेश यादव, मयूर पारिक, प्रवीण उपाध्याय, राम शंकर, सुरेश यादव, झाम लाल साहू, धनंजय विझवार आदि भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार गबेल (मंडल अध्यक्ष, करतला) एवं ओम प्रकाश साहू (मंडल अध्यक्ष, बरपाली) नरेन्द्र विझवार (मण्डल अध्यक्ष फरसवानी) ने की। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और एकजुटता का जीवंत प्रतीक है। साथ ही, आने वाले चुनावों की तैयारी और संगठन विस्तार पर भी विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं की भूमिका की सराहना की और पार्टी के मूल मंत्र “सेवा ही संगठन है” को आत्मसात करते हुए जनसेवा में निरंतर समर्पित रहने का संदेश दिया। यह आयोजन ना केवल भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली और अनुशासन को दर्शाता है, बल्कि आने वाले समय में पार्टी की दिशा और दशा तय करने वाला मील का पत्थर भी साबित होगा।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular