Thursday, September 18, 2025

कोरबा: पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफलतम 4 साल पूर्ण होने पर जिला कांग्रेस करेगी विभिन्न रचनात्मक कार्य…

कोरबा (BCC NEWS 24): 29 जून 2023 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का कार्यकाल 4 वर्ष पूर्ण हो रहा है।  इस कार्यकाल को यादगार बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, सेवादल सहित सभी अनुषांगिक संगठनों द्वारा विभिन्न रचनात्मक कार्य किये जायेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल (ग्रामीण), श्रीमती सपना चौहान (शहर) ने बताया कि 29 जून 2019 को मोहन मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाला था। उनके सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला स्तर पर कार्यक्रम मनाया जाएगा। प्रातः 10.00 बजे हरित कोरबा अभियान के तहत अशोक वाटिका में वृहद वृक्षारोपण, प्रातः 11.00 बजे गोकुल नगर स्थित गौठान में श्रमदान (स्वच्छता अभियान), दोपहर 12.00 बजे स्व. बिसाहूदास महंत मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरण, युवा कांग्रेस एवं एनएसयुआई, सेवादल द्वारा रक्तदान किया जाएगा। ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने सभी ब्लॉकों में कांग्रेस एवं अनुषांगिक संगठनों से भी इस तरह के रचनात्मक कार्य करने की अपील की है, ताकि श्री मरकाम के 4 साल के कार्यकाल को यादगार बनाया जा सकें।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राजभवन में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

                                    रायपुर: राजभवन में आज विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई...

                                    KORBA : राज्य स्तरीय रोजगार मेला हेतु पंजीयन 22 सितंबर से

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य स्तरीय रोजगार मेला का...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories