Monday, October 20, 2025

KORBA : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ‘सशक्त बालिका-सशक्त समाज’ थीम पर जिलेभर में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

कोरबा (BCC NEWS 24): अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज जिलेभर में “सशक्त बालिका सशक्त समाज” थीम पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह दिवस इस संदेश के साथ मनाया गया कि हर बालिका अपने भीतर अपार संभावनाएं और समाज को नई दिशा देने की क्षमता रखती है। जिले की 40 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं के अधिकार, सम्मान और सशक्तिकरण पर विशेष रूप से बल दिया गया। इन कार्यक्रमों में बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही, जहाँ उन्हें आत्मविश्वास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और आत्म-अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रमों में बालिका सभाएँ आयोजित की गईं, जिनमें बेटियों ने पंचायत के समक्ष अपने विचार और आकांक्षाएँ व्यक्त कीं जनजागरूकता रैली के माध्यम से “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “समान अवसर समान अधिकार” के संदेशों को समाज तक पहुँचाया गया। विजन बोर्ड निर्माण गतिविधि के अंतर्गत बालिकाओं ने अपने सपनों और लक्ष्यों को चित्रित किया, वहीं उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त बालिकाओं को सम्मानित कर अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाया गया।

इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि बालिकाएँ हमारे समाज की वास्तविक शक्ति हैं। जब एक बालिका शिक्षित, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी होती है, तब केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरा परिवार, समाज और राष्ट्र विकास की दिशा में अग्रसर होता है। प्रशासन का प्रयास है कि कोरबा जिले की हर बालिका को शिक्षा का अवसर, स्वास्थ्य की सुरक्षा, सुरक्षा का अधिकार और आत्म-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिले। सभी अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों और नागरिकों से यह अपील की गई कि वे अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर दें, उन्हें सपने देखने और उन्हें साकार करने की आज़ादी दें। साथ ही यह सामूहिक संकल्प लिया गया कि हर बालिका को समान अवसर, सुरक्षा और सम्मान मिले, क्योंकि सशक्त बालिका ही सशक्त समाज की पहचान है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories