- वार्डवासियों से मिलकर जानी समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्र्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 27 रामनगर एवं वार्ड क्र. 22 शिवाजीनगर का भ्रमण कर स्वच्छता से संबधित सफाई व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई का जायजा लिया। विदित हो कि राज्य मंत्री श्री जयंिसंह अग्रवाल द्वारा विगत 15 मई को निगम आयुक्त सहित समस्त अधिकारियों की ली गई बैठक में इस बात के लिए कडे़ निर्देश दिए गए थे कि बरसात के पहले पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त कर सभी नाले-नालियों की पूर्ण सफाई सुनिश्चित करना है, उसी के तारतम्य में संचालित विशेष ंस्वच्छता अभियान के पांचवें दिवस में नाले-नालियों की सफाई से निकले अपशिष्ट का उसी कार्यदिवस में उठाव एवं उनका परिवहन, सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर झाडू लगाना, डोर-टू-डोर अपशिष्ट एकत्रीकरण, नालियों एवं सार्वजनिक स्थलों में कीटनाशक एवं लार्वा मच्छरनाशक दवाओं का छिड़काव आदि का कार्य करते हुए पेयजल, सड़क, रोशनी आदि सेवाएं निर्वाध रूप से जारी रखने हेतु अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। हालाकि स्वच्छता अभियान में नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारीगण युद्धस्तर पर बारिश से पूर्व कोरबा को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के अभियान में भिडे़ हुए हैं फिर भी उनके साथ माननीय राजस्व मंत्री एवं महापौर की उपस्थिति उनमें ऊर्जा का संचार भरतेे हुए उनके कार्यो में और भी तेजी लाने का कार्य कर रही है।
विकास एवं निर्माण के कार्य प्रत्येक वार्ड में संचालित हो रहे हैं, पानी आदि की समस्याएं पूर्ण रूप से इन वार्डो में समाप्त हो चुकी है तथा बिजली व सड़क की भी समस्याएं अधिकांशतः समाप्ति की ओर है। लोगों से चर्चा के दरम्यान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने लोगांे को बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है, वर्तमान में हमारी सरकार के माध्यम से राशन कार्ड भी बनाने हेतु विशेष अभियान का संचालन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है, जिससे आमनागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न आये, उन्होने आमजनता से कहा कि यदि आप चाहें तो छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना ’’मुख्यमंत्री मितान योजना’’ के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा नियुक्त मितान को 14545 पर फोन करके राशन कार्ड बनवाने हेतु अपने घर पर ही बुलवा सकते हैं।
भ्रमण के दौरान माननीय राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल व नगर के प्रथम नागरिक माननीय महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद सहित पार्षद राजेन्द्र सूर्यवंशी, अनुज जायसवाल, एल्डरमेन आरिफ खान, अवधेश सिंह, सुनील शर्मा, अशोक लोद, विजय यादव, राजेश यादव, राकेश पंकज, अमित सिंह, नंदा फरतरे, पुष्पेन्द्र, नरेश श्रीवास, गणपति खांडे, वैभव शर्मा, नारायण वशवंत श्रीवास, शशि अग्रवाल, अजय अग्रवाल के साथ निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।