Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी.. मची चीख-पुकार;...

कोरबा: कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी.. मची चीख-पुकार; हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की मौत, 6 यात्री घायल, एक मवेशी की भी गई जान

कोरबा: जिले के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर रविवार को हुए सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं करीब 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहगीरों ने पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना मोरगा चौकी क्षेत्र की है।

घटना रविवार की है, जहां यात्रियों से भरी बस पटना से कटघोरा की ओर आ रही थी। यात्री बस राजधानी ट्रैवल्स की थी। वो रोड क्रॉस कर रही थी कि तभी अचानक सामने आ गए भैंस से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। बस में 30 से 40 लोग सवार थे। बस के पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर ग्रामीण और राहगीर जमा हो गए। उन्होंने दुर्घटना की सूचना तत्काल डायल 112 और 108 एंबुलेंस को दी।

घायल का इलाज जारी।

घायल का इलाज जारी।

108 एंबुलेंस के ईएमटी उदय प्रजापति और ड्राइवर श्रीपाल साहू पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बस में दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में डेढ़ साल की बच्ची उमे अदीबा की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हैं। इनमें से 2 घायलों की हालत गंभीर है। जिस भैंस से टक्कर हुई थी, उसकी भी मौत हो गई है। घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस पलटने से यात्री दबे।

बस पलटने से यात्री दबे।

मोरगा चौकी प्रभारी विभुव तिवारी ने बताया कि मृत बच्ची उमे अदीबा लोहरदगा जिला झारखंड की रहने वाली है। बस में वो अपने माता-पिता के साथ जा रही थी। पोस्टमॉर्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दीपक ठाकुर (18 वर्ष) निवासी मगराभांठा, गिरिजा देवी (54 वर्ष) निवासी पटना बिहार, अरुण कुमार (70 वर्ष) निवासी पटना बिहार, धीरज सिंह (33 वर्ष) निवासी बिहार को गंभीर चोटें लगी हैं।

पलटी हुई बस।

पलटी हुई बस।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular