कोरबा (BCC NEWS 24): पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जन्मदिवस 01 मार्च 2024 के अवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी उनके निवास पर भेंट मुलाकात के साथ-साथ अनेको स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किये गये है।
इन दिन मॉर्निंग वाक के रूटीन कार्यक्रम के तहत प्रातः 07 बजे गऊमाता चौक सीतामणी में कोरबा कराटे अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निज सहायक सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रवाल प्रातः 09 बजे मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर माँ सर्वमंगला के दर्शन व पूजा अर्चना से अपना जन्मदिन की शुरुआत करेंगे। दर्शन पश्चात मंदिर परिसर में संचालित वृद्धाआश्रम में निवासरत वृद्धजनों के साथ जन्मदिन मनायेंगे। प्रातः 10 बजे एसईसीएल कालीबाड़ी स्थित माँ काली मंदिर में दर्शन, दोपहर 01 बजे एसईसीएल कोरबा में संचालित कुष्ट आश्रम पहुचेंगे।
संध्या 06 बजे मेन रोड जमनीपाली भवानी बाजार के सामने दर्री जमनीपाली क्षेत्रवासियों के साथ जन्मदिन मनाएयेंगे।
संध्या 06.30 बजे परसाभाठा वार्ड क्र 41 कॉजी हाउस, संध्या 06.40 गुप्ता गली परसाभाठा के पास बालको क्षेत्रवासियों के साथ जन्मदिन मनाने के बाद ऊर्जा कप क्रिकेट प्रतियोगिता घंटाघर कोरबा में रात्रि 7.15 बजे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। तत्पश्चात रात्रि 07.40 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां इलाज करा रहे लोगों से व उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे और फल वितरण कर अपना जन्मदिन मनायेंगे।
(Bureau Chief, Korba)