Friday, October 24, 2025

कोरबा: एक एकड़ जमीन 5 फीट नीचे धंसी… चिरमिरी में कोयला खदान के पास हुआ हादसा, ग्रामीणों में दशहत का माहौल

कोरबा: जिले में विजय वेस्ट कोयला खदान के पास करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंस गई है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्हें आए दिन होने वाली घटना से अनहोनी की चिंता सता रही है। जिस जगह पर जमीन धंसी है, वहां कुछ चरवाहे मवेशी चरा रहे थे।

दरअसल, पोंड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पुटी पखना के चिरमिरी क्षेत्र में विजय वेस्ट भूमिगत कोयला खदान संचालित है। बीजाडांड़ गांव के कुछ ग्रामीण जंगल गए थे। इसी दौरान नजारा देख उनके होश उड़ गए। करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंसी हुई थी। जिससे ग्रामीण वाकिफ नहीं थे।

विजय वेस्ट कोयला खदान के पास करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंस गई।

विजय वेस्ट कोयला खदान के पास करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंस गई।

प्रबंधन तार फेसिंग भी नहीं कर रहा

ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी खदान के आसपास जमीन धंसने की घटना हो चुकी है, लेकिन कोल प्रबंधन की ओर से संबंधित क्षेत्र में फेसिंग तार से घेरने पहल नहीं कर रहा है। इसके उलट प्रबंधन पर्यावरण विभाग के अलावा शासन से अनुमति लेने की बात कहती है।

कोल माइंस के कारण धंस रही जमीन

बताया जा रहा है कि जंगल में तीन किलोमीटर की परिधि में ऐसी घटना घटित होती रहेंगी। बहरहाल सरहदी गांव के ग्रामीणों में हाथी के बाद भूमि धंसने की घटना से दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। कोल माइंस के कारण जमीन के धंसने की बात कही जा रही है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories