Monday, September 23, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : BALCO ब्‍लॉक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

कोरबा : BALCO ब्‍लॉक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

बालको (BCC NEWS 24): भरी गर्मी में लगातार बिजली कटौती करने और जनता को लू की चपेट में धकलने का काम करने के बाद अब प्रदेश की भाजपा सरकार खेती किसानी करने वाले किसानों को ज्यादा बिजली बिल भेज रही है और सूखते खेत मे बिजली की कटौती कर किसानो के फसलों को चौपट करने लगातार बिजली की कटौती कर रही है,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालको के तत्वाधान में बस स्टैंड मे ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमे बालको ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने कहा है 6 माह में ही भाजपा सरकार फेलवर साबित हो रही है इस सरकार मे बिजली बिल में वृद्धि और कटौती से जनता परेशान है, कानून व्यवस्था पूरा चौपट हो चुका है।

वही कार्यक्रम प्रभारी गजानंद साहू  कहा कि बिजली कटौती करने की भाजपा सरकार को क्या जरूरत पड़ी जबकि प्रदेश तो बिजली के लिए सरप्लस राज्य है यहाँ की बिजली अन्य प्रदेश में भेजे जाने के बाद भी प्रदेश मे चौबीस घंटा बिजली की सप्लाई होती थी पूर्व कांग्रेस सरकार मे बिजली बिल हाफ योजना चला कर प्रदेश की जनता को राहत पंहुचाया गया था फिर भी बिजली की दर बढ़ाना भाजपा सरकार की जितनी भी निंदा की जाए कम है, प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद जो महंगाई का इतना बड़ा चोट पहुंचाने के बाद अब बिजली की वृद्धि घाव में नमक छिड़कने के जैसा है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश राठौर ने  कहा की जनता अब भाजपा सरकार को लेकर बहुत आक्रोश है और अब कहने लगी है की डबल इंजन की सरकार में अपने आप को ठगा महसूस करने लगे ! ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में एफ डी मानिकपुरी, आर के नामदेव, देवीदयाल सोनी, कृपाराम साहू, गंगाराम भारद्वाज, बद्री किरण, हेम राठौर, महेन्द्र थवाईत (गुड्डू), पंचराम आदित्य, जगन्नाथ थवाईत, ओशोकी बैस, मुन्ना खान, के के चौरसे, मनोज अनंत, शबीदा खान, नागेन्द्र राय, व्यास नरायण सिंह, विनय कुमार एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular