Friday, September 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन...

कोरबा: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 फरवरी तक, 29 अप्रेल को आयोजित होगी चयन परीक्षा…

कोरबा (BCC NEWS 24): जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 फरवरी 2023 तक किया जा सकेगा। चयन परीक्षा 29 अप्रेल को आयोजित होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा जिला कोरबा के प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 29 अप्रेल को सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर निःशुल्क भरे जा सकते हैं। कोरबा जिले में मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2022-23 में कक्षा पांचवी में पूर्ण सत्र अध्ययनरत् व कक्षा तीसरी व चैथी पूर्ण शैक्षणिक वर्ष मान्यता प्राप्त विद्यालय से अध्ययन किए हुए विद्यार्थी चयन परीक्षा के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थी को कोरबा जिला का वास्तविक निवासी होना चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी कोरबा जिले के लिए कक्षा छठवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2011 से 30 अप्रेल 2013 के मध्य होना चाहिए। एक अभ्यर्थी को केवल एक बार जेएनव्हीएसटी के लिए आवेदन करने की अनुमति है। विस्तृत जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular