कोरबा (BCC NEWS 24): शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पाली में संचालित एनसीव्हीटी व्यवसाय- कोपा, विद्युतकार, फिटर, मोटर मेकेनिक और वेल्डर में प्रवेश के लिए वेबसाइट सीजीआईटीआई डाट सीजीस्टेट डाट जीओव्ही डाट इन के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2025 है।

(Bureau Chief, Korba)




