Tuesday, November 4, 2025

              कोरबा: UPI के जरिए ऑनलाइन लूट… मंगेतर के गले पर तलवार रख युवक से खाते में ट्र्रांसफर कराए रुपए; लड़की को घर छोड़ने निकला था

              कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में तीन बदमाशों ने एक युवक की मंगेतर को बंधक बनाकर उससे मोबाइल और रुपए लूट लिए। युवक अपनी मंगेतर को घर छोड़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक लिया और तलवार निकाल ली। इसके बाद फोन-पे (यूपीआई) के जरिए ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करा लिए। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

              जानकारी के मुताबिक, उरगा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के घर में उसकी मंगेतर आई थी। मंगेतर को उसके घर छोड़ने के लिए युवक बाइक से रात करीब एक बजे निकला था। इसी दौरान कुदुरमाल नहर पास बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और थाने ले चलने की बात कहने लगे। इस पर युवक ने लड़की के मंगेतर होने की जानकारी बदमाशों को दी।

              लड़की के गले पर तलवार रख करने लगे छेड़खानी

              आरोप है कि इस पर युवक से बदमाश रुपयों की मांग करने लगे। युवक ने रकम नहीं होने की बात कही तो बदमाश भड़क गए और उन्होंने तलवार निकाल ली। बदमाशों ने लड़की के गले पर तलवार रख दी और उससे छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। ये देखकर युवक घबरा गया और घर पहुंचकर रकम देने की बात कही। इस पर बदमाश तैयार हो गए।

              यूपीआई के जरिए बदमाश तक पहुंची पुलिस

              घर पहुंचते ही युवती अंदर चली गई, जबकि युवक को बदमाश अपने साथ दूर ले गए। इसके बाद युवक से फोन-पे के जरिए ऑनलाइन रकम खाते में ट्रांसफर कराई और फिर उसका मोबाइल छीनकर भाग निकले। बदमाशों के भागने के बाद युवक थाने पहुंचा और पुलिस में मामला दर्ज कराया। जांच के दौरान पुलिस चांपा के वार्ड क्रमांक एक निवासी तुलसी पटेल तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।


                              Hot this week

                              कोरबा : BALCO में इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको)...

                              रायपुर : श्रमिक सशक्तीकरण की दिशा में 25 वर्ष की उपलब्धि

                              राज्योत्सव में श्रम विभाग की प्रदर्शनी बनी विशेष आकर्षण...

                              KORBA : कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक,  विभागीय कार्यो की हुई समीक्षा

                              सभी हॉस्पिटल में नर्सिंग होम एक्ट के निर्धारित मानकों...

                              Related Articles

                              Popular Categories