कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप की गतिविधियां संचालित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शासकीय इं. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत स्वीप पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एम एस सी केमिस्ट्री की छात्रा मौसमी सोम ने प्रथम स्थान, एम एस सी जूलॉजी की छात्रा विमलेश ने द्वितीय स्थान एवं एम एस सी जूलॉजी की गुलशन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालयीन स्वीप नोडल अधिकारी एवं प्राध्यापक श्री बलराम कुर्रे ने पोस्टर मेकिंग हेतु दिशा निर्देश देते हुये कहा कि जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है ,जो युवा मतदाता है वे निश्चित रूप स्वयं मतदान करें एवं विभिन्न माध्यमों से परिवार एवं समाज के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक कर निर्वाचन आयोग के लक्ष्य को सफल बनावें तथा अपना एवं देश की विकास में भागीदार बनें।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर निष्पक्ष ,स्वतंत्र एवं अनिवार्य मतदान का संदेश देते हुये अपनी छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सहायक प्राध्यापक कन्हैया सिंह कँवर ने छात्रों को मतदान हेतु प्रोत्साहित करते हुये कहा कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रभावी माध्यम है ,इससे मतदाता मत के महत्व को जानकर सही निर्णय ले पाते हैं।प्रत्येक वोट का महत्व है , एक वोट हमारा एवं प्रत्याशी का भाग्य बदल सकता है इसलिये हमें निश्चित रूप से वोट देना है एवं अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिये प्रेरित करना है।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में लोकेश्वरी अतिथि सहा. प्राध्यापक, लक्ष्मी पटेल स्ववित्तीय सहा. प्राध्यापक ,शिवांगी मिश्रा अतिथि सहा. प्राध्यापक ने भूमिका निभाई। प्राचार्य डॉ साधना खरे के निर्देशन में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मनीष यादव ,शारदा, सोमनाथ, आस्था, हेमलता, दिव्या, ममता, तृप्ति, रूपेश राठिया, विक्रांत राठिया, संगम दुबे, अजय दास, अविनाश कँवर, योगेश राठिया, नरेश राठिया, साकेत सिदार, ज्योतिका राठिया, ईशा साहू, सरोजनी साहू, श्वेता कोसले, प्रीति साव, गीतिका यादव, महेंद्र कुमार, भूपेंद्र, गुलशन, श्वेता सक्सेना, काजल कोसले ,श्रुति, प्रकाश, श्वेता शर्मा, जय लक्ष्मी, बबिता, रीना ,रिंकी ,सुमन, ख्याति ,अंशु, बिंदिया, ज्योति खरे, हेमा, नीलम भुवनेश्वरी , प्रतिभा आदि विद्यार्थियों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसी तरह सेजेस गोपालपुर में प्राचार्य श्रीमती सीमा भारद्वाज के निर्देशन में विद्यार्थियों ने मतदान का संकल्प लिया।
कमला नेहरू महाविद्यालय में भी किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता शपथ , पोस्टर ,काव्य पाठ एवं मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत बोपापुरकर एवं स्वीप प्रभारी श्रीमती ज्योति दीवान तथा ईएलसी क्लब के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। प्राचार्य के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं से मतदान की प्रक्रिया में ,मतदान के त्यौहार में अपनी भागीदारी एवं शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आग्रह किया गया।
(Bureau Chief, Korba)